नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में एक कारोबारी ने अपने ही दोस्त के ऊपर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पश्चिमी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार पीडि़त मुकेश गुप्ता (44) परिवार के साथ ईस्ट पंजाबी बाग में रहते है। मुकेश का निजी कारोबार है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया कि रविवार सुबह पहले उसके दोस्त जतिन ने उसकी पत्नी को घर बुलाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इधर सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे वह अपने ऑफिस जाने के लिये जैसे ही घर से बाहर निकला, उसके दोस्त ने उसे कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीडि़त नीचे गिर गया। आरोप है कि आरोपित ने गाड़ी बैक करके दोबारा पीडि़त को कुचलने का प्रयास किया। जैसे-तैसे पीडि़त वहां से बचा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।